पीलीभीत, अगस्त 13 -- निशक्तजन सेवा संस्थान की ओर से शहर के पूरनपुर रोड स्थित राइस मिल में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मरीजों की जांच की गई। सात मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शिविर का उद्घाटन डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। शिविर में 248 लोगों ने पंजीकरण कराया। डॉक्टरों ने पांच मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए बरेली भेजा। नौ मरीजों का ईसीजी की गई। कई लोगों को चश्मे बाँटे गए और सात लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए। कैम्प में घुटने के दर्द से पीड़ित सौ मरीजों को निःशुल्क देसी दवा वितरित की गयी। हृदय के मरीजों की डॉ. महेश चन्द्रा की मेडिकल टीम के सहयोग से निशुल्क ईसीजी की गई और मरीजों को निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई। अंत में अध्यक्ष अमृतलाल ने आभार जताया। इस मौके पर पीसीयू के सभापति सुरेश गंगवार, चिरंजीव गौर, डॉ.एनके बालियान, अनिल ...