कटिहार, मई 14 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित बस-स्टैंड निवासी एक प्रवासी मजदूर मोहम्मद असलम (30 वर्ष) की मृत्य मुंबई स्थित पनवेल इलाके में एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत से अचानक नीचे आ गिर जाने के चलते सोमवार की देर शाम हो गयी। मालूम हो कि मृतक आबादपुर स्थित बस स्टैंड निवासी मोहम्मद कालू का पुत्र हैद्ध मृतक की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हुई है। इस संबंध मृतक की पत्नी साकेरा खातून ने बताया कि मृतक अब से लगभग 22 दिनों पूर्व परिवार के जीविकोपार्जन के लिए मुंबई गया हुआ था। मुंबई के पनवेल में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी कर रहा था। पत्नी ने बताया कि सोमवार की देर संध्या उन्हें मुंबई से मोबाइल से सूचना मिली कि असलम कार्य करने के दौरान मौत हो गई है। मुखिया संघ अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन, लोजपा नेत्री संगीता देवी...