एटा, मई 23 -- सरकारी अस्पतालों में गत वर्ष की अपेक्षा अप्रैल, मई में सात ब्लॉकों में 111 संस्थागत प्रसव की बढ़ोत्तरी हुई है। दूसरी ओर ब्लॉक सकीट में गतवर्ष की अपेक्षा 83 संस्थागत प्रसव कम हुए है। कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने संस्थागत प्रसव बढ़ाये जाने के लिए एएनएम, स्टाफ नर्स को दिशा-निर्देश दिये है। सीएमओ ने बताया कि वर्ष 2025 अप्रैल-मई माह में जनपद की सात ब्लॉक में 2111 संस्थागत प्रसव कराये गये है। अकेले ब्लॉक सकीट में गतवर्ष की अपेक्षा 83 संस्थागत प्रसव कम हुए है। वर्ष 2024 अप्रैल-मई में 2000 संस्थागत प्रसव कराये गये। इस तरह वर्तमान में सात ब्लॉक में 111 संस्थागत प्रसव अधिक कराए गए हैं। वर्ष 2025 में ब्लॉक अलीगंज में 328, अवागढ़ 224, जैथरा में 254, जलेसर 315, मिरहची 178, निधौलीकलां 172 और सकीट में...