शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- फोटो : 42 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी। जैतीपुर। पुलिस ने शनिवार को सिउरा मोड़ तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान बाजरा चोरी करने जा रहे दो चोरों को बाइक समेत दबोच लिया। बाइक पर दो बोरी बाजरा मिला, जबकि पूछताछ में मिली जानकारी पर गन्ने के खेत से पांच और बोरी बरामद की गईं। गिरफ्तार आरोपी करकौर निवासी देवेंद्र और नेम सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने पांच दिन पहले तिलहर-दातागंज स्टेट हाईवे किनारे स्थित व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता की आढ़त से सात बोरी बाजरा चोरी किया था। चोरी किया हुआ माल उन्होंने ईंट भट्ठे के पास खेत में छिपा रखा था और शनिवार को दो बोरी बिक्री के लिए ले जा रहे थे। थाना प्रभारी गौरव त्यागी के अनुसार आरोपियों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली है। बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया। गिरफ्तारी करने व...