प्रयागराज, नवम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मनसैता नदी किनारे लखरावां गांव में जमीन पर दफन मिली लड़की की सोरांव थानाक्षेत्र के बनकट गांव की 17 वर्षीय साक्षी यादव के रूप में शिनाख्त हुई है। वह अपने सैन्यकर्मी फूफा के घर न्यू कैंट में रहकर जीजीआईसी कटरा में कक्षा 11वीं की पढ़ाई कर रही थी। मृतका की चौबीस घंटे बाद शिनाख्त होने पर पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम कराया। सूत्रों की मानें तो साक्षी को चाकू से सात वार कर मौत के घाट उतारा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर एक और गले पर चाकू के छह गहरे निशान मिले हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद विसरा प्रिजर्व किया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में साक्षी के किसी परिचित युवक के वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। पुलिस के हाथ अहम सुराग भी लगे हैं। बनकट गांव के ज्ञानेंद्र कुमार ...