नई दिल्ली, मई 31 -- दिल्ली पुलिस ने शहर के पंजाबी बाग इलाके के एक होटल में हुई हथियारबंद डकैती के मामले में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन नाबालिग बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने 29 मई की सुबह नॉर्थ एवेन्यू रोड पर स्थित एक होटल में वारदात को अंजाम देते हुए चाकू की नोंक पर 50,000 रुपए नकद और दो मोबाइल फोन चुरा लिए थे। पुलिस बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए आरोपियों तक पहुंच गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि, 'आरोपियों में शामिल एक नाबालिग पहले उस होटल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करता था। डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए अपराध करने से करीब 30 मिनट पहले वह डिलीवरी बॉय की टी-शर्ट पहनकर होटल में घुसा और खुद को फूड डिलीवरी एजेंट बताकर...