सीतापुर, जुलाई 26 -- हिन्दुस्तान टीम, सीतापुर। भीषण तपिश और उमस भरी गर्मी के चलते शुक्रवार को जिले के कई परिषदीय स्कूल और इंटर कॉलेज के पांच बच्चे और दो शिक्षिकाएं बेहोश हो गई। इसे लेकर स्कूलों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बेहोश हुए बच्चों और शिक्षकों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है। इन घटनाओं को लेकर विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। शिक्षक व शिक्षिका विद्यालय में बेहोश हो गईं: ऐलिया ब्लॉक के सहादतनगर उच्च प्राथमिक विद्यालय में सुबह पढ़ाई शुरू हो गई थी। इसी दौरान कक्षा में बैठी शिक्षिका निशा बेहोश हो गईं। बच्चों के शोर मचाने पर पहुंचे अन्य शिक्षकों ने पानी उनके चेहरे पर डाला। जब वह होश में आईं तो उन्हें उपचार के लिए लेकर गए। इसी प्रकार परसेंडी ब्लॉक के कोरईया स...