बदायूं, मई 3 -- बदायूं/उसहैत,संवाददाता। सात बंदरों की हुई मौत के मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार सुबह बंदरों का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। बंदरों की मौत जहर खाने से हुई। बंदरों को जहर किसने खिलाया इस मामले की पुलिस जांच कर रही है। दो दिन बाद आने वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की जाएगी। उसहैत थाना क्षेत्र के शिम्भू नगला गांव में शुक्रवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ बंदर जिंदगी और मौत से जूझते दिखाई दिए। जबकि कुछ बंदरों के शव जमीन पर पड़े थे। एक युवक ने जहर खाने से मरे व तड़फ रहे बंदरों का वीडियो बनाकर एक युवक पर जहर देने...