परियावां (प्रतापगढ़), नवम्बर 26 -- यूपी के प्रतापगढ़ में शादी में चढ़ावे के जेवर कम ले आने पर दूल्हे और उसके बहनोई को दो दिन तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई। बुधवार को भनक लगने पर पुलिस पहुंची तो उन्हें थाने ले गई। दूल्हे की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हन के पिता समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। महेशगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी राम प्यारे के बेटे रामबाबू की बारात सोमवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकिटामऊ कुसुवापुर निवासी छोटेलाल यादव के घर आई थी। कुसुवापुर के ही रहने वाले रामबाबू के बहनोई ने शादी तय कराई थी। शादी में फेरे लेने से पहले चढ़ावे में जेवर कम देख कन्या पक्ष के लोग विवाद करने लगे। उन्होंने शादी से इनकार करते हुए दूल्हे राम बाबू और उसके जीजा श्याम बाबू को बंधक बना लिया। उनसे शादी में ...