लखनऊ, फरवरी 22 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में हुई एक शादी में दूल्हे के कारण खासा बवाल हो गया। सात फेरे से पहले दूल्हे ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनते ही लड़की के पिता के हाथ-पांव फूल गए। वह माथा पकड़ कर जमीन में बैठ गए और रोने लगे। पिता को रोता देखकर दुल्हन ने भी फैसला सुना दिया। दरअसल दूल्हे ने दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग कर दी। आखिरी वक्त पर की गई मांग को पूरा करना सम्भव नहीं था। दुल्हन के पिता ने मिन्नत करते हुए शादी की रस्में पूरी करने को कहा। यह बात वर पक्ष ने नहीं मानी। जयमाल के बाद फेरे के इंतजार में बैठी दुल्हन को दहेज की बात पता चली। तो वह बिफर पड़ी। दूल्हे और उसके परिवार को फटकारते हुए दुल्हन ने बारात लौटा दी। बरावन कला निवासी किसान ने बेटी की शादी मुबारकपुर में तय की थी। दूल्हा फार्मा कम्पनी में काम करता है। गुरुवार को ...