बरेली, जून 9 -- यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक दुल्हन ने फेरे लेने से पहले परिजनों को तगड़ा झटका दे दिया। वह ऐन मौके पर अपने आशिक से संग रफूचक्कर हो गई। उधर, काफी देर खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने छोटी बेटी को दुल्हन बनाकर दूल्हे से शादी करा दी। इस बीच पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। ये मामला दातागंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 18 साल की युवती की 7 जून को बारात आनी थी। शआदी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकीं थीं और रिश्तेदार भी घर पहुंच चुके थे। परिवार तैयारियां बारात के स्वागत की तैयारियों में मशगूल था। इसी बीच सुबह युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई। इसी बात की भनक जब परिवार के लोगों को लगी तो बदनामी की वजह से किसी को कुछ न बताते हुये युवती की...