संवाददाता, मई 14 -- यूपी के सहजनवां में एक शादी समारोह के दौरान सात फेरों से पहले बारात में डीजे बचाने को लेकर बवाल हो गया। देखते ही देखते डीजे संचालक और बारातियों में मारपीट शुरू हो गई। भड़के लोग गाड़ियों में तोड़फोड़ करने लगे। मारपीट और तोड़फोड़ के बीच दूल्हा गायब हो गया। बाद में पता चला कि वह वापस अपने घर लौट गया है। दूल्हे के गायब होने की सूचना पर घराती और बाराती दोनों परेशान हो गए। दूल्हे को ढूंढा जाने लगा। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे को बुलाकर अपनी मौजूदगी में देर रात शादी सम्पन्न कराई। दोनों पक्षों की तरफ से की गई शिकायत पर केस दर्ज करने की बजाए आपस में समझौता करा दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के हरैया से गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र के भीटी रावत में एक व्यक्ति के घर बारात आई थी।...