लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। रेलवे लालकुआ से कोलकाता के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इसको सात फेरों के लिए चलाया जाएगा। इस एक जोड़ी ट्रेन को सप्ताह में गुरुवार को लालकुआं से और हर शनिवार कोलकाता से चलाया जाएगा। 15 मई से 26 जून को चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन 05060 लालकुआं से 1.35 बजे चलेगी। पीलीभीत से 4.00 बजे, मैलानी जक्शन से 6.30, गोला से 6.55 बजे , लखीमपुर से 7.42 बजे, सीतापुर से 9.35 बजे चलकर दूसरे दिन 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता से लालकुआं के लिए समर स्पेशल 05059 सुबह पांच बजे चलकर लालकुआं को दूसरे दिन 3.45 बजे पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...