भागलपुर, दिसम्बर 12 -- शादी का बंधन जीवन में सबसे पवित्र माना जाता है। इसमें विश्वास की डोर बहुत मजबूत होती है, लेकिन कुछ जालसाज इसे भी ठगी का जरिया बना रहे हैं। पिछले तीन महीनों के दौरान सिर्फ भागलपुर के 16 से अधिक लोग फर्जी मैरिज ब्यूरो के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं। ठगी का यह गोरखधंधा अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रहा। पटना, मुजफ्फरपुर, गया और पूर्णिया जैसे शहरों में भी कई फर्जी मैरिज ब्यूरो धड़ल्ले से चल रहे हैं। ये जालसाज लोगों के विश्वास का फायदा उठाकर उन्हें झूठे सपने दिखाते हैं और फिर धीरे-धीरे बड़ी रकम ऐंठकर फरार हो जाते हैं।शगुन का ढाई लाख लेकर मैरिज ब्यूरो फरार बिहार सरकार में प्रथम श्रेणी की सरकारी नौकरी से अवकाश प्राप्त तातारपुर निवासी एक व्यक्ति अपने बेटे के लिए एक अच्छी लड़की की तलाश कर रहे थे। उन्होंने प...