संवाददाता, नवम्बर 19 -- यूपी के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दूल्हे के साथ सात फेरे लेने के बाद युवती मायके से भाग निकली। इसकी जानकारी होने के बाद बाराती मायूस होकर लौट गए लेकिन दूल्हा विदाई कराने पर अड़ा रहा। पूरे दिन चली पंचायत में भी कोई हल नहीं निकला। इसके बाद वर पक्ष शादी में हुए खर्च देने के लिए देर शाम तक लड़की पक्ष पर दबाव बनाने में जुटा रहा। मामला नगर कोतवाली के बंकी कस्बा का है। बंकी कस्बा के एक मोहल्ले के निवासी एक व्यक्ति की बेटी का शादी घुंघटेर थाना क्षेत्र के एक गांव के सुशील गौतम से तय हुई थी। मंगलवार को बारात वधू पक्ष के दरवाजे पहुंची, हंसी खुशी भरे माहौल के बीच विवाह की सारी रस्में पूरी हुईं। शादी के बाद दूल्हा जीवन संगिनी को सुबह साथ लेकर निकलने के ख्वाब बुन रहा था पर बुधवार की सुबह जो हुआ उसक...