उरई, नवम्बर 25 -- उरई। शहर में आयोजित गहोई सामूहिक विवाह महायज्ञ में आठ बेटियों के हाथ पीले कराए गए। कार्यक्रम में आए हुए अतिथिगणों ने आयोजन कमेटी के साथ नवदंपतियों को आशीर्वाद देकर उपहार स्वरुप सामान दिया। इस मौके पर बेटियों को पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए घर, आंगन में पौधे लगाने की शपथ दिलाई गई। मंगलवार को गहोई वैश्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्वयंवर गेस्ट हाउस में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को भव्यता से सजाया संवारा गया। दोपहर को एक साथ आठ दूल्हों की बारात निकाली गई। गाजे, बाजे के साथ निकली बारात में लोगों ने खूब डांस किया। मेन बाजारों का बारात का बनाए गए गहोई समाज के स्वागत द्वारों पर स्वागत हुआ। कार्यक्रम स्थल पर द्वारचार की रस्म अदायगी की गई। इधर, वरमाला कार्यक्रम हुआ। इसमें वर, वधुओं ने एक दूसरे को वरमाल...