गिरडीह, अप्रैल 18 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। दूल्हे राजा के साथ सात फेरा लेने के पहले दुल्हन के कथित रुप से प्रेमी संग फरार हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद से घर में शादी का उत्साह का माहौल फीका पड़ गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं उसका कोई सुराग नहीं मिला। तब परिजनों ने गुरूवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी है। थाना में दिए गए आवेदन में गांव के ही एक युवक द्वारा उसे बहला फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। यह मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र एक गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि 20 अप्रैल को लड़की की शादी होनेवाली थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। परंपरा के अनुसार लड़की को मेहंदी लगने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी। परिजन शादी और बाराती के स्वागत की भी तैयारी लगभग पू...