उन्नाव, जून 2 -- चकलवंशी। मवेशी चराने गए बच्चों में सात फिट लंबा अजगर देखकर हडकंप मच गया। गांव पहुंचे बच्चों ने परिजनों को जानकारी दी। जिसपर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया। आसीवन थानाक्षेत्र के सिद्धनाथ गांव निवासी धर्मेंद्र, जगत पाल, राम प्रसाद, अमितेश, अनिल सोमवार शाम मवेशी चरा कर घर वापस लौट रह थे। रास्ते में सिद्धनाथ सफीपुर मार्ग पर पोखरा पुलिया के पास मवेशी लेकर पहुंचे तो मवेशी उछल कूद करने लगे। बच्चों ने पास जाकर देखा तो सात फिट लंबा अजगर शिकार की तलाश में बैठा था। अजगर देखकर बच्चे सहम गए और चीखते हुए गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरवन चौरसिया ने बीट प्रभारी सीताराम गौड़ को सूचना दी। जिस पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड कर वन विभाग के आरक्षित जंगल अजमत नगर में छो...