लखनऊ, अक्टूबर 10 -- विकासनगर सेक्टर छह में रहने वाले पूर्व बैंक अफसर सिद्धार्थ नाथ को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी गई पौन तीन करोड़ रकम साइबर जालसाजों ने सात फर्मों के खातों में ट्रांसफर कराई थी। दो खाते दक्षिण भारत के हैं बाकी के पांच अन्य फर्मों के। सिद्धार्थनाथ द्वारा घटना के डेढ़ हफ्ते बाद शिकायत दर्ज कराने के कारण जालसाजों के खाते फ्रीज नहीं हो सके हैं। साइबर एक्सपर्ट का दावा है कि ठगी के शिकार पीड़ित को घटना के तत्काल बाद 1930 पर शिकायत दर्ज करा देनी चाहिए। जितनी जल्दी शिकायत दर्ज होगी उतनी ही जल्द रकम खातों में फ्रीज होती है। विकासनगर थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह के मुताबिक साइबर जालसाजों ने साउथ इंडियन बैंक ट्रेंज के खाते में 40 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। हरीश नालांबरी आदिवासी हेयर आयल बैंक के खाते में 42 लाख, फिर 50 लाख, इसके बाद क्राइ नाव...