सिमडेगा, जनवरी 31 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झामुमो जिला संयोजक मंडली की बैठक गुरुवार को बाजार समिति स्थित शेड में हुई। जिला संयोजक मंडली प्रमुख अनिल कांडुलना की अध्‍यक्षता में आयोजित बैठक की शुरुआत महात्‍मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। अनिल कुंडलना ने कहा कि सभी प्रखंडों के संयोजक मंडली सदस्य सात फरवरी तक पंचायत समितियों का पुनर्गठन कर जिला संयोजक मंडली के पास जामा करें। जिला संयोजक मंडली सदस्‍य शफीक खान ने कहा कि सदस्यता अभियान तेज करें। ताकि दिनांक 28 फरवरी तक एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके। बैठक में प्रखंड समिति के पुनर्गठन यथा शीघ्र करने का निर्णय लिया गया। मौके पर साबिर अंसारी, फुलकुंवारी समद, नारायण मांझी, मो शाहिद, नोवास केरकेट्टा, राजेश टोप्पो, मो इरशाद, किशोर डांग, मो अनस आदि उपस...