लखनऊ, जून 19 -- कानपुर, अलीगढ़ और लखनऊ बने उच्च मूल्य रक्षा निवेश के प्रमुख केंद्र लखनऊ। विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में सात कंपनियों ने अपनी इकाइयों का संचालन और उत्पादन शुरू कर दिया है। कानपुर, अलीगढ़ और लखनऊ रक्षा निवेश के प्रमुख केंद्र बन कर उभर रहे हैं। अलीगढ़ में एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने Rs.330 करोड़ रुपये के निवेश के साथ उन्नत इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और सैटेलाइट तकनीक का उत्पादन शुरू किया है। वहीं, वेरीविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड ने Rs.65 करोड़ के निवेश से छोटे हथियारों के निर्माण की शुरुआत की है। लखनऊ में उन्नत मटेरियल्स और मिसाइल सिस्टम का निर्माण तेजी पकड़ रहा है। एयरोलॉय टेक्नोलॉजीज ने Rs.320 करोड़ के निवेश से टाइटेनियम कास्टिंग उत्पादन शुरू किया है। इसके साथ ही डीआरडीओ की ब्रह्मोस एयरोस्...