बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- जिले के सात ग्राम प्रधान व सचिव वित्तीय अनियमितता एवं गबन के आरोपों में जांच के घेरे में आ गए हैं। डीएम के आदेश पर इन प्रधानों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। प्रधानों पर लोगों ने गांवों के विकास कार्यों में अनियमितता एवं लाखों रुपये की राशि के गबन के आरोप लगाए हैं। शिकायत डीएम के पास पहुंचने के बाद वहां से जांच के आदेश हुए हैं। पूर्व में कई प्रधान व सचिवों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है और आरोप सिद्ध पाए गए है। डीएम ने जल्द जांच पूरी करने के आदेश दिए हैं, जिससे कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके। जिले की ग्राम पंचायतों को शासन से मिलने वाली केंद्रीय व राज्य वित्त आयोग की राशि से विकास कार्य कराए जाते हैं। कार्य किस तरह होने हैं इसकी पूरी गाइड लाइन जारी होती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 946 ग्राम पंचायतों को विकास कार्य कर...