संतकबीरनगर, अप्रैल 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में दैनिक अनुश्रवण प्रणाली (आईवीआरएस) पर एमडीएम की सूचना न देने वाले जिले के नौ प्रधानाध्यापक कार्रवाई की जद में आ गए हैं। बीएसए अमित कुमार सिंह ने सात का एक दिन का वेतन बाधित कर दिया है तो वहीं दो को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जिन दो प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है उनके विरुद्ध पूर्व में भी कार्रवाई हो चुकी है। बीएसए ने सभी को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि बार-बार की चेतावनी के बाद भी कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एमडीएम की सूचना देने में लापरवाही बरत रहे हैं। इस लापरवाही के कारण आए दिन उच्चाधिकारियों के स्तर से हम सभी को चेतावनी मिल रही है। उन्होंने कहा क...