मुंगेर, जनवरी 25 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिले के सात प्रखंडों में ग्राम स्तरीय मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित किए जाने को लेकर जिलास्तरीय कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम निखिल धनराज ने की। इस दौरान प्रयोगशाला खोलने के लिए प्राप्त आवेदनों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि, प्राप्त आवेदनों की समुचित जांच कर वरीयता के आधार पर सही लाभूकों का चयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, वरीय सूची तैयार करने में किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता की शिकायत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए नियमावली की भी गहन जांच करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि, चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ शीघ्र पूरी कर लाभूकों को इसका लाभ दिलाया जाए, ताकि किसानों...