जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। हत्या, लूट, छिनैती जैसे मामलों में पकड़े गए आरोपियों की जमानत कराने में फर्जी दस्तावेज लगाने और उनकी जमानत में सहयोग करने वाले पेशेवर सात जमानतदारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होने पैसे लेकर 15 से अधिक लोगों की जमानत ली है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच विस्तार से कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि शाहगंज पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ पेशेवर जमानतदार कचहरी में घुमते रहते हैं। वहां आने वाले लोगों से मिलकर पैसे लेते हैं और फर्जी दस्तावेज तैयार करके जमानतदार बनते हैं। बताया कि ऐसे कुल सात जमानतदारों को पकड़ा गया है। एएसपी के अनुसार, शाहगंज थाने की पुलिस ने दो पेशेवर जमानतदारों को 23 दिसंबर को पकड़ा। इसमें भगवान दास पुत्र घुरहू निवासी तियरी थाना गौराबादशाहपुर और ...