प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- मुख्यमंत्री को पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरकर कार से बेल्हा देवी मंदिर जाना था। हेलीकॉप्टर उतरने का समय होने के तीन मिनट पहले राजा पाल चौराहे पर अचानक पुलिस सक्रिय हुई तो खलबली मच गई। चौराहे पर किनारे खड़ी पुलिस लिखी बुलेट बाइक को सात पुलिसवाले टांग ले गए। चौराहे से सिर्फ जनसभा स्थल (जीआईसी) को छोड़कर सारे रास्ते पैदल, बाइक सबके लिए पूरी तरह बंद कर दिए। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए राजापाल चौराहे पर शुक्रवार को काफी संख्या में पुलिसवाले तैनात थे। पुलिस लाइन और सदर मोड़ जाने वाली सड़क को बंद कर ट्रेजरी चौराहा और चौक जाने वाली सड़कों पर आवागमन चालू रखा गया था। दोपहर एक बजकर 37 मिनट पर पुलिस सक्रिय हुई। जनसभा स्थल की जाने वाली सड़क को छोड़कर अन्य तीनों तरफ आवागमन बंद कर दिया। तब लोग चर्चा करने लगे कि मुख्यम...