जौनपुर, जून 23 -- मुंगराबादशाहपुर। व्यापार मंडल व सर्व वैश्य समाज की ओर से रविवार की देर शाम नगर के बलिभद्र पैलेस में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जान की बाजी लगाकर व्यापारी परिवार की जान बचाने वाले 7 पुलिस कर्मियों व 8 युवकों सम्मानित किया गया। 13 जून को नगर के सालिक राम उमरवैश्य की रंगीला गारमेंट्स में अचानक आग लग गई थी। नीचे दूकान में आग लगी थी परिवार के सदस्य दूसरे और तीसरे तल पर फंसे हुए थे। जान बचाने के लिए लोग कूदने की कोशिश में लगे हुए थे। आग बुझाने में लगे पुलिसकर्मियों ने ऐसा करने से मना किया। थाने के 7 पुलिसकर्मीयों में उप निरीक्षक इंद्रदेव सिंह, चौकी इंचार्ज सतहरिया गंगासागर मिश्रा, कांस्टेबल संदीप यादव,हेड कांस्टेबल रामचंद्र सिंह, राकेश यादव, पंकज मौर्या व जितेंद्र यादव और 8 युवकों में श्रेयांश अग्रहरि, सौरभ केसरवानी...