चंदौली, सितम्बर 13 -- चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बीएलओ की ओर से घर-घर की जा रही मतदाता सर्वे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने अनुपस्थित सात पर्यवेक्षकों को स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं संबंधित मतदान केंद्रों पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण कराने की हिदायत दी। चेताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं की जाएगी। आयोग के मंशा के अनुसार उत्तर दायित्वों को निभाते हुए समयबद्ध तरीसे से कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 सितंबर तक गणना एवं पांडुलिपि की तै...