बहराइच, अप्रैल 28 -- 04 मई 2025 को सम्पन्न होगी प्रवेश परीक्षा बहराइच, संवाददाता । राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी, उच्चतर शिक्षा विभाग 04 मई को आयोजित नीट-2025 परीक्षा जिले के छह 06 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। इसके लहए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी बैठक की गई है। परीक्षा की अवधि दोपहर दो बजे से शाम बजे तक निर्धारित है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने प्रत्येक परीक्षा केन्द्र हेतु अलग-अलग सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए हैं। केन्द्रीय विद्यालय नानपारा की प्रधानाचार्या राज कुमारी निगम को सिटी को-आर्डिनेटर नामित किया गया है। किसान पीजी कालेज, लखनऊ रोड बहराइच में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। डीएम ने बताया कि 384 परिक्षार्थियों के लिए नामित परीक्षा केन्द्र राजकीय इण्टर कालेज, छावनी सरकार गेंदघर के लिए प्रधानाचार्य नागेन्द्र कुमार को केन्द्र व्यवस्थ...