बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। नालंदा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव शनिवार को होगा। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा। इसमें सभी एक हजार 19 मतदाता अधिवक्ता अध्यक्ष, महासचिव, ऑडिटर के एकल समेत उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव व लाइब्रेरी समिति के लिए तीन-तीन लोगों का चयन करेंगे। मतदान के लिए नालंदा जिला अधिवक्ता संघ परिसर में दो बूथ बनाए गए हैं। मतों की गिनती रविवार को होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव अधिकारी सुभाष चंद्र तिवारी ने बताया कि मतदान को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...