रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- किच्छा। छात्रसंघ चुनाव में राजकीय महाविद्यालय में सात पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। बुधवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव अधिकारी डॉ. नरेश कुमार की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए अंकित, तारीफ, उपाध्यक्ष छात्र के लिए अम्मन रजा, उपाध्यक्ष छात्रा के लिए स्नेहा, स्वाति, संयुक्त सचिव पद के लिए नेहा, कोषाध्यक्ष पद के लिए मुस्कान, तान्या, संकाय प्रतिनिधि पद के लिए अंजली, मिजबा, विवि प्रतिनिधि के लिए मो. तारीफ, प्रीति ने नामांकन करवाए। छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ. नरेश कुमार ने कहा सात पदों के लिए 23 नामांकन पत्र वितरित किए गए थे। नामांकन के दौरान पहली बार हो रहे चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...