अररिया, अप्रैल 27 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि महादलित समुदाय के परिवार को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं से अच्छादित करने के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति टोला में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। पीओ मनरेगा पीओ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि हरिरा पंचायत के मांझी टोला, जागीर परासी पंचायत के नवटोली वीरबन, कमलदाहा पंचायत के संथाल टोली बखरी, लैलोखर पंचायत के विवाह भवन, पहुंसी महादलित टोला, शंकरपुर वार्ड संख्या दस, व सौरगांव पंचायत के महादलित टोला में विशेश्ज्ञ शिविर लगाया गया है। शिविर में जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों से आवेदन लिया गया। प्राप्त आवेदनों का जल्द निष्पादन किया जाएगा। मौके पर पदाधिकारी सहित कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...