सिमडेगा, जून 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पुलिस विभाग के द्वारा शुक्रवार को सात पंचायतों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन होगा। बताया गया कि बानो प्रखंड के सोय पंचायत स्थित कोवाजोर गांव, जलडेगा प्रखंड के कुटुंगिया पंचायत स्थित फरसा गांव, बागडेगा पंचायत स्थित भंडारटोली गांव, कोनमेंजरा पंचायत भवन, लोम्बई और टिनगीना पंचायत के लिए टिनगीना पंचायत भवन, साहूबेड़ा पंचायत भवन और क्रुसकेला पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी संबंधित पंचायत के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...