बेगुसराय, अप्रैल 18 -- बीहट। डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बरौनी के सात पंचायतों के महादलित मुहल्लों से आज विशेष विकास शिविर अभियान की शुरूआत की जायेगी। बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार ने बताया कि शनिवार को अमरपुर के वार्ड 6, सिमरिया दो के वार्ड एक रूपनगर, नूरपुर के वार्ड 12, पपरौर के वार्ड एक, पिपरादेवस के वार्ड 12, मोसादपुर के वार्ड 7 तथा सहुरी के वार्ड 6 स्थित महादलित मुहल्ले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा। बरौनी के कुल 62 महादलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर का आयोजन होना है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...