घाटशिला, नवम्बर 22 -- पोटका। प्रखंड के जानमडीह पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सात पंचायतों जानमडीह,हरिणा,नारदा,जामदा,टांगराईन,कोवाली,व,चाकड़ी के लिए सेवा अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ विधायक संजीव सरदार के प्रतिनिधि मनोरंजन सरदार, पार्षद सविता सरदार, प्रभारी पदाधिकारी सह एलआरडीसी सच्चिदानंद महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अबुआ आवास,जाति,आय, आवासीय प्रमाणपत्र, पशुपालन योजना, विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ इसका लाभ शिविर लगाकर दिया गया है। इस अवसर पर अबुआ आवास का गृह प्रवेश 5,पेंशन योजना 5 लाभूकों चाबी व पेंशन स्वीकृत पत्र दिया गया। शिविर में जाति 2, आवासीय 1,गोदभराई 3, अन्नप्रासन 2, वन विभाग द्वारा 2 लाभूकों के बीच हाथी से...