पूर्णिया, जनवरी 21 -- पूर्णिया। प्रमंडलीय मुख्यालय में आयोजित भूमि सुधार जन कल्याण संवाद-2026 में जनसाधारण की लंबी कतार एवं भीड़ को देखते हुए राजस्व प्रशासन में गुणात्मक सुधार क्षेत्रीय स्तर पर लाने की कवायद शुरू हो गयी है। इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त को राजस्व प्रशासन को नियंत्रित करने के लिए कहा गया है। सात निश्चय-3 (2025-2030) में सरकार द्वारा प्रख्यापित उद्देश्यों को क्रियान्वित करने में क्षेत्रीय स्तर पर नये उर्जा का संचार करने के साथ-साथ राजस्व प्रशासन को नियंत्रित करते हुए जनकल्याण का औजार एवं उपकरण बनाने को लेकर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने राज्य के सभी नौ प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखा है। सरकार की यह अपेक्षा है कि प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में लंबे अनुभव एवं आईटी सर्विस व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) क...