बक्सर, जुलाई 2 -- खुशी इस वर्ष के बीते मई महीने का रैकिंग जारी किया गया है सभी योजनाओं का डीएम द्वारा नियमित रूप से निगरानी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सात निश्चय व सात निश्चय-2 की चिन्हि्त योजनाओं में बक्सर को प्रथम स्थान मिला है। दरअसल, बिहार विकास मिशन द्वारा उक्त योजनाओं में उपलब्धि के आधार पर इस वर्ष के बीते मई महीने का रैकिंग जारी किया गया। जिसमें बक्सर जिला को 85.32 अंक के साथ बिहार राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। समेकित रैंकिंग के लिए सात निश्चय व सात निश्चय-2 की अन्य योजनाओं की प्रगति का जांच सम्मिलित है। इसके तहत डीआसीसी द्वारा संचालित योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम और जल संसाधन विभाग व लघु जल संसाधन विभाग अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी, न...