पटना, दिसम्बर 16 -- जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में सात निश्चय योजना-3 लागू करने का निर्णय ऐतिहासिक और दूरदर्शी है। इस योजना से राज्य के सर्वांगीण विकास का एक व्यापक एवं दूरगामी रोडमैप सामने आया है, जो आने वाले वर्षों में बिहार को विकास के नए शिखर पर ले जाने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। सात निश्चय योजना-3 के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने रोजगार सृजन, आय में दोगुनी वृद्धि, उद्योग, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, स्वास्थ्य तथा आधारभूत संरचना जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में ठोस और प्रभावी कार्ययोजना सामने रखी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...