सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- सीतामढ़ी। जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीएम रिची पांडेय ने किया। बैठक में जिले में चल रही सभी कौशल विकास योजना, आत्मा, केवीके, पीएमकेके, जीविका, जन शिक्षण संस्थान तथा केवाईपी की समीक्षा की गई। जिसमें राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा में जिले की रैंकिंग में गिरावट पाई गई। डीएम ने प्रखंडवार समीक्षा किया। जिसमें सोनबरसा एवं परिहार प्रखंड में नामांकन की स्थिति काफी कम पायी गई। नामांकन कम होने के कारण दोनों प्रखंड के केंद्रों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। साथ ही नामांकन बढ़ाने के लिए सभी केंद्रों के साथ स्कूल टैग करने एवं शिक्षा विभाग को विशेष सहयोग करने का निर्देश दिया। आकांक्षी जिला योजना के तहत जिले में सोलर पीवी इंस्टॉलेशन और पलंबर जेनरल जॉब रौल में र...