बेगुसराय, जुलाई 29 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सात निश्चय योजना में बेगूसराय ने एक छलांग ऊपर लगाते हुए सूबे के 38 जिलों में दूसरा स्थान हासिल किया है। मई माह में बेगूसराय तीसरे स्थान पर था। वहीं जून माह में दूसरे स्थान पर आ गया है। हालांकि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण व ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी में स्थिति संतोषजनक नहीं है। इन क्षेत्रों में बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जून माह में इसकी रैंकिंग में एक पायदान और गिरावट आयी है। जून में इसका स्थान 35वां है जबकि मई माह में 34वां था। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन ग्रामीण में इसका स्थान 35वां है। मई माह में भी 35वां ही था। इसी तरह ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन शहरी में ...