मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। सात निश्चय व सात निश्चय-दो की स्टेट रैंकिंग में जिले को पांचवां स्थान मिला है। ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं। इसमें गांवों के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा तैयार की गई है। इसका उद्देश्य गांवों की तस्वीर बदलनी है। इन योजनाओं में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता, कुशल युवा कार्यक्रम, हर खेत तक सिंचाई का पानी, हर घर नल का जल, सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन-शहरी योजना शामिल है। चिह्नित योजनाओं के निर्धारित सूचकांकों एवं प्राप्तांकों के आधार पर जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। इन योजनाओं में उपलब्धि के आधार पर बिहार विकास मिशन ने अप्रैल की रैंकिंग में जिले को पांचवां स्थान दिया है। नंबर वन पर लाने की जिलाधिकारी ने की पहल सात निश्चय योजनाओं क...