कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार कैबिनेट द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 को मंजूरी दिए जाने का पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा जनता से किए गए वादों व राज्य की उत्तरोत्तर समृद्धि के लिए सात निश्चय में शामिल योजनाओं पर सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। राज्य में रोजगारों का सृजन व कामगारों की आय को दोगुनी करने, जिसके तहत सरकार ने एक अनूठी सीएम महिला रोजगार योजना का सृजन किया है जिसके तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दस हजार रूपये उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लाभुको को रोजगार आगे बढ़ाने के लिए दो लाख रूपये तक की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उद्योगों की समृद्धि, कृषि में प्रगति, उन्नत शिक्षा, सुलभ स्वास्थ्य, मजबूत आधार, सबका सम्मान के मूल मंत्र के क्रिय...