चक्रधरपुर, जुलाई 21 -- चक्रधरपुर,संवाददाता रेलवे सुरक्षा बल के स्कॉट टीम ने हावड़ा कांटभाजी इस्पात एक्सप्रेस से सात नाबालिग सहित 15 लोगों को काम कराने के लिए ओडिशा के जा रहे तीन मानव तस्करों को पकड़ कर रविवार को चक्रधरपुर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के अदालत में पेश किया एवं जमानत न मिलने पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मशरूल आलम (21) पिता अख्तर आलम मुर्शिदाबाद, शेख बशीरुद्दीन (27) पिता शेख जमीरुद्दीन तामलुक मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल और रापसन गन्नी (33) पिता अब्दुल रौप मालदा पश्चिम बंगाल के निवासी है। ये आरोपी विभिन्न जिलों से 7 नाबालिग सहित 15 लोगों को काम कराने के लिए ओडिशा के हीराकुद ले जा रहे थे। बताया जाता है कि ओडिशा से इन्हें अन्य राज्यों में ले जाए जाने के प्लान था। बताया जाता है टाटानगर के आरपीएफ की स्कॉट टीम ने हावड़ा...