मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी , हिप्र.। पूर्वी चंपारण जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों का तृतीय लेखा जांच व्यय कार्य सोमवार को पूरा हुआ। अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, मोतिहारी के नोडल पदाधिकारी सह राज्य-कर संयुक्त आयुक्त, संतोष कुमार ने बताया कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर्थियों के चुनावी खर्च का तीसरा लेखा परीक्षण निर्धारित तिथियों पर विभिन्न स्थलों पर किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित अधिकतम व्यय सीमा 40 लाख है। अब तक की समीक्षा (07 नवम्बर 2025 तक) में सबसे अधिक खर्च चिरैया विधानसभा के अभ्यर्थी लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने किया है। जिनका कुल खर्च -21,65,953.50 दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि चकिया अनुमंडल कार्यालय के सभागार में कल्याणपुर, पिपरा व मधुबन विधानसभा क्षेत्रों के अभ्यर...