जमशेदपुर, नवम्बर 4 -- कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2026) के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कंसोर्टियम ने क्लैट यूजी व पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी सात नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक निर्धारित थी। क्लैट का आयोजन सात दिसंबर को दोपहर दो से शाम चार बजे तक होगा। क्लैट 2026 के माध्यम से देशभर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एलएलबी और एलएलएम कोर्स में एडमिशन होगा। इसके अलावा अन्य संस्थानों में संचालित एलएलबी और एलएलएम कोर्स में भी क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकेंगे। क्लैट यूजी परीक्षा में 120 सवाल पूछे जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...