पीलीभीत, नवम्बर 6 -- समाधान एआईपीटी अन्वेषिका की ओर से सात नवंबर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन की जयंती मनाई जाएगी। इसके लिए डीआईओएस और बीएसए ने सभी प्रधानाचार्यों को दिशा निर्देश दिए हैं। समन्वयक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सर सीवी रमन को 1928 में घोषित उनकी खोज प्रकाश का प्रकीर्णन के लिए 1930 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से लेकर परास्नातक कक्षाओं तक में सीवी रमन जयंती पर कार्यक्रम कराए जाएंगे। जनपद के ढाई लाख छात्र-छात्राएं कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...