फिरोजाबाद, सितम्बर 14 -- फिरोजाबाद। कांच नगरी की यूपीसीडा औद्योगिक टाउनशिप स्थित आवासीय भूखंडों का ट्रांसफर सात नवंबर 2025 के बाद नहीं हो सकेगा। न ही आवंटी इस अवधि के बाद अपने भूखंडों की बिक्री कर पाएंगे। औद्योगिक टाउनशिप के आवासीय कैंपस में सिर्फ बने हुए मकानों की बिक्री या स्थानांतरण होगा। यह निर्णय यूपीसीडा के निदेशक मंडल की बैठक में लिया गया । यूपीसीडा बोर्ड ने तय किया है कि जिन भूखंडों के मानचित्र स्वीकृत हो चुके है, उन्हें भी 7 नवंबर 2025 से पूर्व अपने भवन का निर्माण कार्य पूर्ण करना होगा। बोर्ड द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि सात नवंबर 2025 तक आवंटित भूखंडों के पट्टा विलेख के साथ मानचित स्वीकृत नहीं होंगे, उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। उन भूखंडों से समय वितरण शुल्क पुनर्स्थापना दंड वसूला जाएगा। इस संबंध में यूपीसीडा के मुख्य ...