बलरामपुर, अप्रैल 28 -- मिलेगी सुविधा नए वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने तैयार किया 51 अन्य सड़कों को संवारने का खाका इस वर्ष 32 सड़कों का किया गया पुनर्निर्माण व नवीनीकरण, सरकार से वित्तीय स्वीकृति मिलने की उम्मीद बलरामपुर। राकेश सिंह वित्तीय वर्ष 2024-25 में बदहाल सड़कों की सूरत बदलने के लिए सरकार ने खजाने का मुंह खोल दिया है। सरकार ने बजट जारी कर उतरौला व सदर विधानसभा में सात नई सड़कों का निर्माण कराया है। साथ ही सात नए पुलों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। इस वर्ष 32 सड़कों का पुनर्निर्माण व नवीनीकरण किया गया। अब नए वित्तीय वर्ष में लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड ने 51 अन्य सड़कों को संवारने का खाका तैयार किया है। इसके लिए शासन से स्वीकृति भी मिल गई है। सब कुछ ठीक रहा तो बजट मिलते ही सड़कों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इससे ...