कन्नौज, दिसम्बर 5 -- कन्नौज। सामाजिक, आध्यात्मिक स्वयंसेवी संस्था सन्मार्ग सेवा समिति के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। चिकित्सा शिविर आगामी सात दिसंबर को सुबह नौ से शाम पांच बजे तक एसबीएस इंटर कालेज में आयोजित होगा। विगत तीस वर्षो से समाज में धर्म, अध्यात्म व समाज सेवा के कई कार्य कर रही है। नेत्र चिकित्सा शिविर में शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सकों के द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण किया जाएगा। चिन्हित रोगियों में जिनमें मोतियाबिंदु के ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनको निशुल्क ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर में होगा। नेत्र रोगियों को चिकित्सालय तक ले जाने, लाने और भोजन की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। आपरेशन के लिए मरीज आधार कार्ड, राशनकार्ड व वोटरकार्ड, मोबाइल नंबर शिविर में लेकर आएं। ...