भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर। अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता परीक्षा सात दिसंबर को आयोजित होगी। यह परीक्षा 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं के लिए होती है। इस परीक्षा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम व द्वितीय चरण तथा 2025-26 के प्रथम चरण में नामांकित महिलाएं शामिल होंगी। परीक्षा तीन चरणों में होगी। साक्षरता डीपीओ के मुताबिक ऐसे ही संकुल में परीक्षाएं आयोजित होंगी, जहां अक्षर आंचल योजना का केंद्र संचालित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...